rajasthan current affairs 2018 in hindi download free pdf, rajasthan current gk 2018 in hindi download free pdf, rajasthan current gk questions with answers in hindi,राजस्थान जनरल नॉलेज इन हिंदी
प्रश्न 11. राज्य के पहले बोन बैंक खोलने की घोषणा की गई?
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) उदयपुर
(द) कोटा
उत्तर – कोटा
राज्य का पहला बोन बैंक कोटा में खुलेगा, जिसकी घोषणा चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने 3 फरवरी को की।
वर्तमान में उत्तर भारत में केवल दिल्ली में बोन बैंक है।
बोन बैक:- इसमें डोनर द्वारा दान की गई या आॅपरेशन के दौरान निकाली जाने वाली अस्थियों का डीप फ्रीजर में -40 डिग्री से -70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर संग्रह किया जाता है।
प्रश्न 12. प्रदेश की किस शाही ट्रेन को ‘‘ट्युरिस्ट ट्रेन आॅफ द ईयर’’ के अवार्ड से नवाजा गया है?
(अ) पैलेस आॅन व्हील्स
(ब) महाराजा एक्सप्रेस
(स) भारत दर्शन
(द) स्ट्रीम एक्सप्रेस
उत्तर – पैलेस आॅन व्हील्स
7-11 मार्च, 2012 को बर्लिन में आयोजित ट्रेवल फेयर 2018 में राज्य की ‘‘पैलेस आॅन व्हील्स’’ टेªन को ‘‘ट्युरिस्ट ट्रेन आॅफ द ईयर’’ का खिताब दिया गया है।
पर्यटन निदेशक और आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार बोरड ने यह अवार्ड प्रदान किया।
आईटीबी बर्लिन 2018 जैसे इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में हिस्सा लेना राजस्थान को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में दिखाना/प्रमोट करना है।
प्रश्न 13. देश का पहला राज्य जिसके द्वारा इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति विधेयक 2018 लाया गया है?
(अ) राजस्थान
(ब) हरियाणा
(स) तेलंगााना
(द) केरल
उत्तर – राजस्थान
Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-2) (in Hindi) | (Hindi)1 – Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-C) – Unacademy
Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-2) (In Hindi) Important questions 73 to 84
देश का राजस्थान पहला राज्य बन गया है, जिसके द्वारा इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति विधेयक 2018 लाया गया हैं।
इस पद्धति में वनों की औषधियों से 3 स्तर तक परिशोधन से माइक्रो स्तर तक शोध के बाद अर्क निकाला जाएगा और उससे इलाज किया जाएगा।
प्रश्न 14. देश की दुसरी दिव्यांगजन यूनिवर्सिटी कहा पर खोली जायेगी?
(अ) आरजिया (भीलवाड़ा)
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) उदयपुर
उत्तर – जयपुर
देश की दुसरी दिव्यांगजन यूनिवर्सिटी जामडौली, जयपुर खोली जा रही है।
यह यूनिवर्सिटी खुलने से दिव्यांगजनो को स्वावलम्बी बनाने वाले कोर्स शुरू किये जाएंगे।
शुरूआत में टीचिंग ट्रेनिग कोर्स शुरू किया जा सकता है।
सितम्बर, 2017 में दिव्यांगजनों के पं. दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांजन कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई थी।
प्रश्न 15. पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित निम्नलिखित में से राजस्थान के है?
(अ) श्री नारायण दास
(ब) श्री महाराव रघूवीर सिंह
(स) उपरोक्त दोनों
(द) उपरोक्त में से कोंई नहीं
उत्तर – अ व ब दोनों
श्री नारायण दास जी महाराज, शाहपुरा (जयपुर) के पास त्रिवेणी धाम के पीठाधीश्रवर है।
श्री रघुवीर सिह सिरोही के है, जो इतिहास व संस्कृत के विशेष ज्ञाता है। ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए काम कर रहे है।
vist more pdf :- www.jepybhakar.com
Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-5) (in Hindi) | (Hindi)1 – Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-C) – Unacademy
Rajasthan Police Model Paper 2018 (Part-5) (In Hindi) Important questions 109 to 120