General Science gk Important Question In Hindi PDF by jepybhakar

Science Important Question In Hindi by jepybhakar


जल :-
सर्वाधिक घनत्व – 4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम आयतन- 4 डिग्री सेल्सियस
क्वथनांक बिंदु- 100 डिग्री सेल्सियस
हिमाक बिंदु – 0 डिग्री सेल्सियस


पृथ्वी पर व्यक्ति का भार = 6 X चंद्रमा पर व्यक्ति का भार

माइनस 40 डिग्री सेल्सियस व फॉरेनहाइट पर दोनों तापमान समान होते हैं

तोरों, सूर्य व हाइड्रोजन बम में नाभिकीय संलयन की क्रिया संपन्न होती है


परमाणु भट्टी :-
ईंधन – यूरेनियम 235
मंदक – भारी जल व ग्रेफाइट
शीतलक- ठंडा पानी, द्रव सोडियम व कार्बन डाइऑक्साइड
नियंत्रक- कैडमियम छड़

अवतल दर्पण उपयोग –
1-नाई का शीशा
2-दांत के डॉक्टर द्वारा प्रयोग किया जाने वाला दर्पण
3-गाड़ी की हेडलाइट में
4-सोलर कुकर में
5-टार्च लाइट में
6-चम्मच का भीतरी पृष्ट भी अवतल दर्पण की तरह कार्य करता है

उत्तल दर्पण मोटर वाहन चालक उपयोग मेँ लेते हैँ।

नेत्र :-
नेत्रदान – कॉर्निया का
प्रतिबिंब – रेटिना पर, वास्तविक, उल्टा
सर्वाधिक संवेदनशील – पीले रंग के प्रति
निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) में अवतल लेंस व दूर दृष्टि दोष में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है
आंखों के रोग – ग्लूकोमा, ट्रेकोमा, मोतियाबिंद इत्यादि

मृत व्यक्ति को सुरक्षित रखते हैं – तरल नाइट्रोजन में (-196 डिग्री सेल्सियस पर)
ग्रीन हाउस गैस – कार्बन डाइऑक्साइड
ओजोन छिद्रकरण गैस – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
गुब्बारों में भरी जाने वाली गैस – हिलियम
वायुयान के टायरों में भरी जाने वाली गैस – हिलियम व ऑक्सीजन का मिश्रण

सल्फर डाइऑक्साइड व हाइड्रोजन डाई ऑक्साइड के कारण अम्लीय वर्षा होती है

एलपीजी का मुख्य घटक – ब्यूटेन
CNG का मुख्य घटक – मिथेन
बायोगैस का मुख्य घटक- मिथेन

विद्युत खर्चा निकालना-
1 हिटर 2000 का रोजाना 2 घंटे से 30 दिन चलता है यदि एक यूनिट का खर्चा ₹7 हो तो कुल विद्युत खर्चा होगा?
2000 X 2 X 30/ 1000 = 120
120 X 7 = 840

घरेलू उपकरण समांतर क्रम में लगे होते हैं
फ्यूज तार, अमीटर स्विच श्रेणी क्रम में लगे होते हैं
ट्रांसफार्मर सिद्धांत पर कार्य करता है इसका कार्य विद्युत को उच्च वोल्टता सें निम्न वोल्टता में बदलना होता है

परावर्तन- दर्पण में प्रतिबिंब, वस्तुओं का रंग निर्धारण, ग्रह व उपग्रह का चमकना इत्यादि

अपवर्तन- पेंसिल का मुड़ा हुआ दिखाई देना, पानी में मछली, सिक्का, तल इत्यादि का ऊपर उठा हुआ दिखाई देना, सूर्योदय या सूर्यास्त के बाद वह पहले भी सूर्य का दिखाई देना

प्रकीर्णन – आकाश का नीला रंग, सूर्योदय या सूर्यास्त के समय सूर्य का लाल दिखाई देना

पूर्ण आंतरिक परावर्तन – हीरे का चमकना, रेगिस्तान की मरीचिका, पानी में परखनली का चमकना, प्रकाश तंतु इत्यादि

वर्ण विक्षेपण – इंद्रधनुष

व्यतिकरण- साबुन के बुलबुले, गिली सड़क पर गिरी हुई तेल की बूंदों का रंगीन दिखाई देना

रेडियोएक्विता :-

खोज – हेनरी बेकुरल
प्राकृतिक रेडियोएक्विता व रेडियम तत्व की खोज- मैडम क्यूरी
जीवाश्म की आयु का निर्धारण – कारबन-14
पृथ्वी, पुरानी चट्टान का आयु निर्धारण – यूरेनियम-238
कैंसर का उपचार – कोबाल्ट-60
ट्यूमर की जांच- ऑर्सेनिक-74
आंतरिक कैंसर वह हृदय विकारों का पता – फास्फोरस-32

परंपरागत ऊर्जा स्रोत – पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस, कोयला इत्यादि
गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत – पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा इत्यादि



विटामिन :-
खोज- हॉपकिंस
नामकरण- फंक
जल में घुलनशील विटामिन – B व C
विटामिन की कमी से होने वाले रोग –
विटामिन ए -रतौंधी
विटामिन बी 1 – बेरी बेरी
विटामिन बी 3 (नियासिन) – पेलेग्रा रोग (4D रोग)
विटामिन बी 12 – एनीमिया
विटामिन सी – स्कर्वी
विटामिन डी – सूखा रोग (रिकेट्स) बच्चों में
विटामिन ई- नपुसकता
विटामिन के – रुधिर का थक्का नहीं बनना
विटामिन डी को धूप विटामिन व दूध में नहीं पाए वाला विटामिन सी है

ब्रेड निर्माण, एल्कोहल उत्पादन, गोबर का सड़ना, दूध का फटना इत्यादि किंवन (रासायनिक परिवर्तन) के उदाहरण है

एड्रीनलीन हार्मोन को करो या मरो, आपातकालीन, लड़ो या उड़ो, 3 F, 4s के नाम से जाना जाता है

शरीर :-
शरीर के ताप नियंत्रण का कार्य हाइपोथैलेमस करता है
कठोरतम पदार्थ – इनेमल दांतो पर
सबसे बड़ा अंग – त्वचा
सबसे बड़ी ग्रंथि -यकृत में
पित्त रस का निर्माण -यकृत में
रक्त शुद्धीकरण, डायलिसिस क्रिया -गुर्दे में
उत्सर्जी पदार्थ – यूरिया
सबसे लंबी हड्डी -फीमर
सबसे छोटी हड्डी – स्टेपीस

अम्ल :-
सिरका विनेगर में – एसिटिक अम्ल
नींबू, नारंगी, मौसमी में – साइट्रिक अम्ल
खट्टे दूध, दही में – लैक्टिक अम्ल
अंगूर इमली में – टारटरिक अम्ल
टमाटर में – ऑक्जेलिक अम्ल
सेव में – मैलिक अम्ल

मिश्रित धातुएं –
पीतल – तांबा व जस्ता
कासा – तांबा व टिन
फ्यूज तार, घंटा धातु – तांबा व टिन
कृत्रिम सोना – तांबा व एलमुनियम
गन मेटल – तांबा, जस्ता व टिन
जर्मन सिल्वर – तांबा, जिंक व निकल

पृष्ठ तनाव :-
कपूर का जल स्तर पर नाचना, ऑलपिन, कागज, मच्छर इत्यादि का जल की सतह पर तैरना, द्रव बुंद संकुचित होकर गोल होना

केशित्व :-
लालटेन में तेल का ऊपर चढ़ना, पेड़ों में पानी का ऊपर चढ़ना, अखबार/तौलिया पर पानी की बुदों का फेलना, खेतों की जुताई करना

टेनिन – चमड़ी को मजबूत बनाने की क्रिया
गैल्वीनीकरण – लोहे को जंग से बचाने के लिए जस्ते की परत का चढ़ाना
वल्कनीकरण – रबर को मजबूत बनाने के लिए गंधक से क्रिया करवाना
अमलगम – एक मिश्र धातु इसमें एक पारा वह दूसरा अन्य धातु होती है

पारा लोहे के साथ अमलगम नहीं बनाता है इसी कारण पारे को लोहे के पात्रों में रखा जाता है

Science GK PDF Free Download Click Below Link


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here