Indian history notes pdf in hindi (गुलाम वंश – कुतुबुद्दीन ऐबक) Part-1 for UPSC, RPSC RAS, SSC etc Exams By Jepybhakar
दोस्तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Indian history notes की महत्वपूर्ण PDF को हिन्दी (in hindi) में उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपको MPPSC , UPPSC , RAS, Patwari, SSC, Bank व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्द होंगी !
गुलाम वंश या इलबारी वंश (1206-1290 ई.) –
गुलाम वंश (या मामलुक वंश) की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा हुई। इसप्रकार दिल्ली सतल्लनत के अंतर्गत सर्वप्रथम गुलाम वंश की स्थापना हुई।
कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210 ई.) –
भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक माना जाता है।
इसका राज्याभिषेक जून 1206 में हुआ और लाहौर को अपनी राजधानी बनाया।
गोरी के भतीजे गयासुद्दीन महमूद ने ऐबक को 1208 ई. दास मुक्ति पत्र देकर उसे सुल्तान की उपाधि दी।
गौरी ने ऐबक को निशापुर (ईरान) के काजी फखरूद्दीन से गुलाम के रूप में खरीदा था।
उपाधियाँ – कुरान खाँ – कुरान का सुरीला पाठ करने के कारण हातिमताई – उदार हृदय के कारण लालबख्श – लाखों का दान देने के कारण हातिम द्वितीय – मिनहाज-उस-सिराज ने कहा मलिक एवं सिपहसालार की उपाधि के साथ शासन किया। |
ऐबक के द्वारा न तो अपने नाम का खुतबा पढ़वाया और न ही अपने नाम के सिक्के चलवाये।
ऐबक को ‘हजरते आला‘ (न्यायपूर्ण राज) तथा मिनहाज-उस-सिराज ने इसे हातिम द्धितीय कहा है।
General science important questions in hindi PDF -1 Click Here |
संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-1 PDF Download |
विश्व भूगोल भाग 1 by jepybhakar |
कुतुबमीनार – सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर। निर्माण ऐबक द्वारा दिल्ली में लेकिन इसको पुरा इल्तुतमिश ने किया। |
भारतीय इतिहास पीडीएफ इन हिन्दी :-
इसके दरबार में हसन निजामी एवं फक्र-ए-मुदब्बिर रहते थे।
ऐबक के एक अधिकारी बख्तियार खिलजी ने नालंदा पर आक्रमण किया तथा इस विश्वविधालय में आग लगा दी जिससे यहाँ रखे हजारों ग्रंथ जलकर राख हो गये।
कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के 1210 ई. में चैगान (पोलो) खेलते हुए घोड़े से गिरकर हुई।
इसकी मृत्यु के पश्चात् सरदारों उसके पुत्र आरामशाह को लाहौर की गद्दी पर बैठाया लेकिन ऐबक का गुलाम एवं दामाद इल्तुतमिश ने इसे अपदस्थ करके सिंघासन पर अधिकार कर लिया।
- राजस्थान की जनजातियाँ Question in Hindi PDF Download -1
- rajasthan patwari exam model paper 2020 – 2021 PDF-1
- Jail Parhari Bharti 2018 Notification, Syllabus & old paper
Indian history notes pdf in hindi pdf download Click Below Link
Part- 1 PDF Download Click Here |
Part -2 Indian history notes pdf in hindi pdf download |